Jio Call Details Kaise Nikale: आज के समय मे अधिकतर स्मार्टफोन यूजेर जिओ का ही सिम इस्तेमाल करते है, और वर्तमान समय मे जिओ का उपयोगकर्ता भी करोड़ों के संख्या मे है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो अपने सिम का कॉल हिस्ट्री किसी कारण वश निकालना चाहते है तो ऐसे स्तिथि मे उन्हे समझ मे नहीं आता है की वे किस तरह जिओ सिम के पूरी कॉल डेटेल्स निकाले ।
अगर आप भी जिओ का सिम इस्तेमाल करते है और उसकी कॉल डेटेल्स निकालना चाहते है तो उदास होने की बात नहीं है क्योंकि हमने इस लेख मे Jio Call Details Kaise Nikale से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया है जिसे की अगर आप ध्यानपूर्वक अनुसरण करते है तो आप निश्चित ही कॉल की पूरी हिस्ट्री को आप निकाल सकते है ।
Contents
Jio Call Details Kaise Nikale
आज के दौर मे प्रत्येक आदमी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, ताकि वो किसी भी अन्य आदमी से बात कर सके इसके अलावा मोबाइल से आप और कई प्रकार का काम कर सकते है, कई लोग अपने ऑफिस का काम भी फोन के जरिए ही करते है, वे हमेशा कॉल या मैसेज के माध्यम से सारा काम करते है, तो ऐसे मे कई बार हम जानना चाहते है की किस – किस व्यक्ति से से कब और कितना देर के लिए बात हुआ उसकी पूरी डेटेल्स हम निकालना चाहते है, इसके लिए आपको अब जिओ की ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है बल्कि घर पर ही आप अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है, इसके लिए केवल आपको नीचे बताए गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करना होगा ।
Jio Call Details
सर्विस प्रोवाइडर | Jio |
तरीका | ऐप, ऑनलाइन, कस्टमर केयर |
जियोकेयर नंबर | 199, 1800 88 99999 |
जियोकेयर व्हाट्सएप नंबर | +917000770007 |
वेबसाइट | https://www.jio.com |
My Jio App से Call Details कैसे निकालें
जिओ सिम यूजेर के लिए एक सरल और आसान तरीका कॉल डेटेल्स निकालने के लिए ये है की आप MY JIO ऐप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और उसके जरिए कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते है इसके लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी नीचे बताया गया है
स्टेप 1. सबसे पहले तो आपको इस ऐप्स को प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा
स्टेप 2. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर को डालकर लॉगिन करना होगा
स्टेप 3. फिर जब आप लॉगिन हो जाएंगे तो आपको नीचे केए तरफ दाएं कोने मे MENU का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा
स्टेप 4. उसके बाद View More के बटन पर क्लिक करना होगा
स्टेप 5. फिर आपके सामने Statement का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा
स्टेप 6. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा, जहां पर आपको जीतने दिन का कॉल डेटेल्स चाहिए उसका चुनाव करना होगा
स्टेप 7. फिर नीचे दिए गए ऑप्शन मे से Download Statement के विकल्प पर क्लिक करना होगा
स्टेप 8. क्लिक करते ही आपके फोन मे PDF फॉर्मैट मे कॉल डेटेल्स डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप देख सकते है
स्टेप 9. और कुछ इस तरह से आप My Jio ऐप्स के माध्यम से Jio Call Details निकाल सकते है ।
Customer Care से Jio Call Details कैसे निकालें
- आप चाहे तो कस्टमर्स केयर के मदद से भी Jio Call Details निकाल सकते है, इसके लिय आपको जियो केयर नंबर 199 पर योकेयर टीम से फोन करके बात करना होगा,
- उसके बाद आपको जो भी निर्देश बताए जाएंगे सभी निर्देश को आपको फॉलो करना होगा, तभी आप कॉल डेटेल्स को निकाल पाएंगे
jio पोर्टल से Jio Call Details कैसे निकालें
- जिओ पोर्टल के मदद से भी आप कॉल डेटेल्स को निकाल सकते है, इसके लिए आपको जिओ के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
- उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर opt के मदद से लॉगिन करना होगा
- लॉगिन करने के बाद ‘रिचार्ज ऐंड पेमेंट्स’ वाले सेक्शन में My Statement पर जाना है।
- उसके बाद आपके सामने तीन विकल्प E- mail statement, Download statement और View statement दिखाई देगा, इनमे से किसी एक पर आपको क्लिक करना होगा
- उसके बाद आप अपने मन के अनुसार जीतने भी दिन का कॉल डेटेल्स देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे
- उकसे पश्चात आपके मोबाइल मे एक pdf डाउनलोड होगा जिसमे की आपकी सारी कॉल डेटेल्स होंगे, जिसे आप देख सकते है ।
WhatsApp से Jio Call Details कैसे निकालें
Jio Call Details को आप चाहे तो व्हाट्सएप के मदद से भी निकाल सकते है इसके लिए केवल आपके पास व्हाट्सएप नंबर होना चाहिए जो की कॉल डेटेल्स निकालने मे आपकी मदद करेगा
- सबसे पहले आपको व्हाट्सएप नंबर +917000770007 को अपने मोबाइल मे सेव करना होगा
- उसके पश्चात व्हाट्सएप पर Hi लिखकर भेजना होगा
- फिर आपसे पूछा जाएगा की आप क्या मदद चाहते है, तो फिर आपको My Account Statement टाइप करके भेजना होगा
- उसके बाद आपके पास प्रीपेड और पोस्टपेड के लिए Account Statement का लिंक भेजा जाएगा।
- अगर आप प्रीपेड और पोस्टपेड के कस्टमर्स होंगे तो फिर जियो ऐप के My Statement वाले विकल्प पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा
- उसके बाद जो भी ऊपर मे तरीके बताए गए है उसका इस्तेमाल करके आप बड़े ही आसानी से कॉल डेटेल्स को निकाल पाएंगे ।
निष्कर्ष
इस लेख मे हमने Jio Call Details Kaise Nikale से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया है जिसके माध्यम से आप बड़े ही आसानी से घर बैठे अपने ही मोबाइल से कॉल डेटेल्स को निकाल पाएंगे । इसमे आपको call details app के माध्यम से निकालना बताया गया है ।