Airtel Call Details Kaise Nikale | 100% Working Method

By Manish Kumar Mehra

Updated on:

Airtel Call Details Kaise Nikale: अगर आप एयरटेल का सिम उपयोग करते है, और उसकी कॉल निकालना चाहते है तो इसके लिए कई तरीके है जिसके मदद से आप चाहे तो घर बैठे ही आसानी से किसी भी नंबर का कॉल डेटेल्स निकाल सकते है। वर्तमान समय मे एयरटेल ग्राहक किसी भी नंबर का कॉल डेटेल्स निकाल सकते है क्योंकि कंपनी इसके लिए कई प्रकार का विकल्प दे रही है ।

अगर आप भी नंबर का डेटेल्स निकालना चाहते है तो ये लेख आपके लिए लाभकारी हो सकता है क्योंकि इसमे Airtel Call Details Kaise Nikale से जुड़ी सभी जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया गया है जिसमे की बताया गया है की आप Call Details App के माध्यम से या फिर Call Details Online के माध्यम से भी निकाल सकते है, केवल आपको इस लेख को पूरा पढ़ना है ।

Airtel Call Details Kaise Nikale

एयरटेल एक भारतीय कंपनी है जिसका उपयोगकर्ता की संख्या करोड़ों मे है, और अगर आप भी इसका उपयोगकर्ता है और किसी भी नंबर का कॉल डेटेल्स निकालना चाहते है तो आपको एयरटेल की दफ्तर मे जाने के जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे घर पर ही निकाल सकते है, इसके लिए आपको एयरटेल के कस्टमर्स केयर से बात करना होगा या फिर आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से भी जानकारी निकाल सकते है, इसमे आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की आपका नाम, मोबाइल नंबर, और जिस नंबर की कॉल डिटेल आप प्राप्त करना चाहते हैं। मांगी जाएगी

उसके बाद कंपनी की तरफ से कॉल डेटेल्स आपके ईमेल आइडी पर भेज दी जाएगी, लेकिन अगर आप चाहे तो Call Details App के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है क्योंकि इसके लिए कुछ ऐसे भी ऐप्स आते है जो इस काम को सफलतापूर्वक करने मे सक्षम है ।

Airtel Call Details

सर्विस प्रोवाइडरAirtel
तरीकाSMS, ऐप, ऑनलाइन, कस्टमर केयर
SMS नंबर121
USSD कोड
*121#
वेबसाइट
https://www.airtel.in/
Airtel Call Details

Message से Airtel Call Details कैसे निकालें

किसी भी नंबर का कॉल डेटेल्स निकालने का सबसे आसान तरीका मैसेज के द्वारा होता है क्योंकि इसमे कुछ समय के अंतराल मे ही आपको सारी कॉल डेटेल्स दिए जाते है, इसके लिए केवल आपको कुछ आवशयक स्टेप फॉलो करना होता है जो की नीचे विस्तार से बताया गया है ।

  1. सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल मे नंबर मैसेज भेजने वाला ऐप्स को ओपन करना है
  2. उसके बाद आपको Create a New Message के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  3. फिर आपको EPREBILL<space> MONTH NAME <space> YOUR EMAIL ID टाइप करना होगा, लेकिन ध्यान रहे की आपको महिना का नाम शॉर्ट फॉर्म मे लिखना होगा
  4. उसके बाद इस sms को आपको 121 नंबर पर भेज देना होगा
  5. जैसे ही आप sms को भेजते है तुरंत ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमे की पासवर्ड दिया होगा, इस पासवर्ड को आपको किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है
  6. उसके बाद जिस भी ईमेल को आपने मैसेज मे दिया था उसी ईमेल का ईमेल बॉक्स ओपन करना होगा, जहां की आपको एम ईमेल प्राप्त होगा
  7. उस ईमेल मे एयरटेल प्रीपेड नंबर से जुड़ी सभी जानकारी दिया होगा, उस pdf फॉर्मैट को आपको डाउनलोड करना होगा
  8. जैसे ही pdf डाउनलोड होगा आप उसे ओपन कर सकते है, लेकिन ओपन करते समय आपसे पसवॉर्ड मांगा जाएगा, जो की आपके मैसेज मे प्राप्त हुआ था
  9. उस पासवर्ड को डालते ही pdf खुल जाएगा, जिसमे की पिछले 6-महीने का कॉल हिस्ट्री होगा, जिसे के आप देख सकते है
  10. और कुछ इस तरह से आप किसी भी नंबर का कॉल डेटेल्स मैसेज के जरीय निकाल सकते है ।

Online Airtel Call Details कैसे निकालें

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते है Call Details Online के माध्यम से भी निकाला जा सकता है केवल उसके लिए आपको स्टेप बाई स्टेप बताई गई शर्त को फॉलो करना होगा

  1. इसके लिए तो सबसे पहले आपको एयरटेल के आधिकारिक पोर्टल www.airtel.in पर जाना होगा
  2. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर SEND OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  3. उसके बाद आपके मोबाइल मे OTP आएगा, जिसे की दिए गए बॉक्स मे भरकर लॉगिन करना होगा
  4. फिर आपके सामने नया डैशबोर्ड ओपन होगा, जहां पर आपको  अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा
  5. फिर प्रोफाइल के नीचे प्रीपैड सेक्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना होगा
  6. अब यहाँ पर आपको पैक्स, सेवाओं, लेनदेन और डिवाइस  से जुड़ी सभी जानकारियाँ दिखाई देगी
  7. अब आपको ट्रांजैक्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद कॉल डेटेल्स देखने के लिए आपसे कुछ पैसे चार्ज कीये जाएंगे
  8. पैसे देते ही आपके सामने पूरी कॉल डेटेल्स निकल कर आ जाएगी जिसे आप देख सकते है ।

Customer Care से Airtel Call Details कैसे निकालें

एयरटेल अपने ग्राहक को कई सुविधाएं प्रदान करता है ताकि उन्हे किसी भी तरह की परेशानी न हो सके, अगर आप ऊपर बताए गए प्रोसेस से संतुष्ट नहीं है तो आपके लिए सबसे सरल और आसान तरीका कस्टमर्स केयर से बात करने की है, जिसके सहायता से आप पल भर मे काल की हिस्ट्री निकाल सकते है ,

  1. सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल मे 121 नंबर को डायल करना होगा,
  2. उसके बाद आपको इस नंबर पर कॉल करना होगा,
  3. फिर आपको कस्टमर्स केयर को कॉल डेटेल्स निकालने के लिए कहना होगा
  4. उसके बाद आपसे कुछ आवशयक जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको देना होगा
  5. सारे शर्त को पूरा करने के बाद कॉल डेटेल्स आपके पास भेज दिए जाएंगे, जिसे आप देख सकते है ।

Airtel App से Call Details कैसे निकालें

अगर अभी तक आपको ऊपर बताए गए सारे प्रोसेस से Airtel Call Details Kaise Nikale का सही समाधान नहीं मिल है तो एक और तरीका है जो की बहुत ही सरल और आसान है, आप चाहे तो इसे भी ट्राइ कर सकते है इसके लिए केवल आपको एक ऐप्स को डाउनलोड करना होगा, इसके आगे का सारा स्टेप नीचे बताया गया है

  1. सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर से Airtel Thanks ऐप्स को डाउनलोड करना होगा
  2. उसके ब आपसे पसंदीदा भाषा चुनने को कहा जाएगा, जो की आपको चुनना होगा
  3. उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन की पूरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा
  4. उसके बाद माय एयरटेल के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  5. फिर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  6. उसके बाद आपको एक नए पेज पर भेजा जाएगा, जहां पर लेनदेन और रिचार्ज से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगा
  7. लेकिन आपको Modify Option के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  8. उसके बाद महीने का चुनाव करके आप पूरी कॉल डेटेल्स को देख सकते है ।
  9. और कुछ इस तरह से आप Call Details App के माध्यम से देख सकते है

FAQ- Airtel Call Details Kaise Nikale

प्रश्न 1. पिछले 6 महीने का एयरटेल कॉल इतिहास कैसे प्राप्त करें?

पिछले 6 महीने का कॉल डेटेल्स देखने के लिए इसी तरह आपको बार बार प्रोसेस को फॉलो करना होगा तभी आप कॉल हिस्ट्री को देख सकते है, आप एक साथ 6-महीने का कॉल डेटेल्स एक साथ नहीं देख सकते है ।

निष्कर्ष

इस लेख मे हमने Airtel Call Details Kaise Nikale से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर विस्तार से से चर्चा किया है, आप इसमे दिए बताए गए प्रोसेस से निश्चित ही कॉल डेटेल्स निकाल सकते है क्योंकि इस लेख मे Airtel Call Details Kaise Nikale से जुड़ी कई नियम जैसे की Call Details Online के माध्यम से कैसे निकले और Call Details App के माध्यम से भी कैसे निकले इसपर भी चर्चा किया गया है । धन्यवाद

Leave a Comment