Call details of any number in hindi : आज के डिजिटल दौर मे सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते ही है, ताकि उन्हे एक दूसरे से बात करने मे आसनी हो, ऐसे मे कई बार हमे अपने कॉल की हिस्ट्री जानना जरूरी होता है ताकि हम जान सके की मेरे द्वारा कितने लोगों और किसे बात की गई है, अगर आप भी किसी भी नंबर का कॉल डीटैलस जानना चाहते है तो ये लेख आपके लिए आवश्यक है क्योंकि हमने इस लेख मे सारे सिम से जुड़ी जानकारी को साझा किया है,
आप चाहे Jio का सिम इस्तेमाल करते हो या फिर Airtel और BSNL आप जिन भी सिम का इस्तेमाल करते हो इसमे सारे सिम का कॉल डीटैलस निकालने के बारे मे बताया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की पहले समय मे कॉल हिस्ट्री निकालना बहुत ही मुश्किल होता था कई बार तो टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर मे भी जाना पड़ता था लेकिन आज के बदलते दौर मे ऐसा नहीं है, क्योंकि सारे टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के सुविधा हेतु कई प्रकार का विक्लप उपलब्ध करवाते है जिसके सहायता से आप घर बैठे ही अपने फोन से कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है ।
Contents
Call details of any number in hindi
अगर आप भी Call details of any number in hindi के बारे मे विस्तार से जानना चाहते है तो आपकी जानकारी हेतु बता दें की आप कॉल डीटैलस केवल दो तरीकों से ही निकाल सकते है :-
1. टेलिकॉम ऑपरेटर से संपर्क करके :- इस प्रक्रिया मे, आप जिन भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हो, उस कंपनी का आधिकारिक वेबसाईट या फिर कस्टमर्स केयर से बात करके कॉल डीटैलस प्राप्त कर सकते है, कॉल डीटैलस प्राप्त करने हेतु आपको कंपनी को कुछ जानकारी साझा करना होगा जैसे की आपका नाम, मोबाइल नंबर, और जिस नंबर की कॉल डिटेल आप प्राप्त करना चाहते हैं, तभी आपको Call Details मुहैया करवाया जाएगा
टेलिकॉम कंपनी द्वारा कॉल डीटैलस को आपके ईमैल पर भेज दिया जाएगा, आमतौर पर कॉल डिटेल्स मे निम्नलिखित जानकारियाँ होती हैं :-
- कॉल का समय और तारीख
- कॉल का अवधि
- कॉल किया गया नंबर
- कॉल किया गया स्थान
2. किसी कॉल डिटेल एप का इस्तेमाल करके :- मार्केट मे कुछ ऐसे भी ऐप आते है जो आपको कॉल डिटेल्स निकालने मे मदद कर सकते है, इन आप को आप प्ले स्टोर उआ फिर एप्पल स्टोर से इंस्टाल कर सकते है, इन ऐप्स मे मांगे गए सारी जानकारी को दर्ज करने के बाद आप Call Details प्राप्त कर सकते है। ये ऐप्स आमतौर पर सीधे टेलिकॉम कंपनी से ही जानकारी को आप तक पहुंचाते है जिसमे की निम्न प्रकार की जानकारी हो सकता है ।
- कॉल का समय और तारीख
- कॉल का अवधि
- कॉल किया गया नंबर
- कॉल किया गया स्थान
- कॉल का प्रकार (आउटगोइंग, इनकमिंग, या मिस्ड)
- कॉल का लक्ष्य (व्यक्ति, व्यवसाय, या अन्य)
Call details of any number in hindi को प्राप्त करने हेतु आप कॉल डिटेल्स ऐप्स की मदद ले सकते है जिसमे की Mubble app और E2PDF ऐप्स आपकी मदद कर सकते है, ये ऐप्स कॉल डिटेल्स निकालने मे माहिर है, जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
आप कितने दिनों या कितने सालों का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है ये सभी टेलिकॉम कंपनी का नियमों और शर्तों पर निर्भर करते है, कुछ टेलिकॉम कंपनी 6-महीने और 12-महीने तक कॉल डिटेल्स निकालने का सुविधा देते है तो वहीं कुछ कंपनी 24-महीने तक कॉल डेटेल्स निकालने का विकल्प देते है ।
Airtel की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते है और Call details of any number in hindi को जानना चाहते है तो नीचे बातये गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करना होगा तभी आप एयरटेल सिम का Call Details निकाल पाएंगे, आमतौर पर एयरटेल सिम की जानकारी निकालने के लिए कई तरीके है जिसपर हमने विस्तार से चर्चा किया है ।
Message के जरिए Call Details निकालें
आप Message के जरिए भी कॉल डिटेल्स को निकाल सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल मे Message ऐप्स को ओपन करना होगा
- फिर Create a new message के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपको EPREBILL<space> MONTH NAME <space> YOUR EMAIL ID टाइप करना होगा
- इस टाइप करने के बाद आपको ये ध्यान रखना है की आप जिस भी महीने का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है उसका नाम लिखना होगा
- ये सब करने के बाद 121 नंबर पर आपको SMS की भेज देना है
महीने का नाम लिखते समय आपको निम्न बातों को ध्यान मे रखना होगा
January के लिए आपको JAN लिखें
February के लिए आपको FEB
March के लिए MAR
April के लिए APR
MAY के लिए MAY
June के लिए JUN
July के लिए JUL
August के लिए AUG
September के लिए SEP
October के लिए OCT
November के लिए NOV
और December महीने के लिए आपको DEC लिखें
मन लीजिए की आप November महीने का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो इसके लिए आप कुछ इस प्रकार से लिखें EPREBILL<space>DEC<space>abcd@gmail.com ( abcd में आपको अपना ईमेल आईडी भरना है )
- आप इतना लिखकर जैसे ही 121 नंबर पर भेजेंगे आपके मोबाइल मे एक कोड आएगा, जिसे आपको कॉपी करना होगा
- फिर आपके द्वारा दिए गए ईमेल आइडी पर एक डोकमेंट प्राप्त होगा जिसे की आप भेजे गए कोड को दर्ज कर ओपन कर पाएंगे
- और कुछ इस तरह से आप कॉल डिटेल्स को देख पाएंगे
Customer Care द्वारा Call Details निकालें
अगर आप चाहे तो कास्टमर्स केयर से भी बात करके कॉल डिटेल्स को प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको निम्न विधि को पालन करना होगा
- सबसे पहले तो आपको 121 नंबर को डायल करना होगा,
- उसके बाद आपको कास्टमर्स केयर द्वारा पूछे गए सारी जनकारी को सत्यता से बताना होगा
- उसके बाद फिर आपके मोबाइल पर कॉल डिटेल्स से जुड़ी सभी जानकारी को भेज दिया जाएगा, जिसे आप देख सकते है ।
Airtel साइट द्वारा Call Details निकालें
एयरटेल वेबसाईट के माध्यम से कॉल डेटेल्स को निकालने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट https://www.airtel.in/ पर जाना होगा
- फिर आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP बटन बटन पर क्लिक करना होगा
- उसके तुरंत बाद ही आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा, जिसे की आपको दिए गए बॉक्स मे भरना होगा
- सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आपको Call History के विकल्प को चुनकर उसपर क्लिक करना होगा
- उसके बाद मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा,
- फिर दिए गए विकल्प 3 Month, 06 Month, All Time मे से किसी का भी चुनाव आप कर सकते है
- चुनाव करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
- और कुछ इस प्रकार से आपके सामने सारी जानकारी निकल कर आ जाएगी
Airtel App द्वारा Call Details निकालें
एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप चाहे तो Airtel App का भी इस्तेमाल कर सकते है,
- इसके लिए सबसे पहले आपको Airtel App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा
- और जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे आपको अपनी मनपसंद भाषा को चुनाव करना होगा
- भाषा क चुनाव करने के पश्चात Sign In करना होगा
- फिर My Airtel के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही आपके सामने Transaction History का विकल्प आ जाएगा, जिसपर आप क्लिक करना होगा
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर लेन – देन से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिलेगा
- लेकिन आपको Modify Option पर क्लिक करना होगा
- कॉल हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको महीने हा नाम दर्ज करना होगा
- उसके बाद सारी जानकारी आपके सामने निकल कर आ जाएगा
BSNL नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते है और उस नंबर का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो नीचे बातये गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से अनुसरण करना होगा
BSNL Portal द्वारा कॉल डिटेल्स निकाले
- सबसे पहले तो इसके लिए आपको BSNL Web Selfcare Portal पर जाना होगा
- उसके बाद मोबाइल नंबर को दर्ज कर GET OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- फिर आपके मोबाइल पर OTP भेजे जाएंगे, जिसे आपको दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपको कई सारे विकल्प दिखाई देगा, लेकिन आपको केवल Service के ऑप्शन पर ही क्लिक करना होगा
- उसके पश्चात आपको Check My Call detail के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- फिर आपके सामने एक फार्म ओपन होगा, जिसमे की आपको Usage month, Mobile Number, Call Type, Form date, To Date जैसी सारी जानकारी को भरना होगा
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको GO बटन पर क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप GO बटन पत्र क्लिक करंगे आपके सामने सारी जानकारी निकल कर आ जाएगा, जिसे की आप देख सकते है ।
Message के जरिए कॉल डिटेल्स निकाले
- आप MESSAGE के जरिए भी कॉल डिटेल्स को प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपको *123# नंबर को डायल करना होगा
- उसके बाद आपको इस नंबर पर कॉल करना होगा
- उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देगा, लेकिन आपको View Last Call ऑप्शन को ही चुनना होगा
- फिर SEND के बटन पर क्लिक करना होगा,
- Send करते ही आपके सामने कॉल डिटेल्स से जुड़ी सभी जानकारी निकल कर आ जाएगी
SMS द्वारा Call Details निकालें
- आप चाहे तो SMS के माध्यम से भी कॉल डीटैल को निकाल सकते है, इसके लिए आपको अपना Message ऐप्स को ओपन करना होगा
- फिर 53733 नंबर को टाइप करने के बाद LAST FIVE लिख कर Send कर देना है |
- इसके तुरंत बाद ही Call Details निकल कर सामने आ जाएगा
BSNL Selfcare के द्वारा कॉल डीटैलस निकले
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से BSNL Selfcare ऐप्स को डाउनलोड करना होगा
- उसके बाद लॉगिन करने हेतु आपको अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा
- फिर आपको दिए गए विकल्प Prepaid Information पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद फिर से एक विकल्प LAST 5 CALL Details दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने सारी जानकारी निकल कर आ जाएगा
Jio नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
अगर आप जिओ का सिम इस्तेमाल करते है और Call details of any number in hindi से जुड़ी जानकारी की तलाश कर रहे है तो आपकी तलाश यहाँ पर खतम होता है, क्योंकि हमने आपके लिए इसका समाधान लेकर आयें है । नीचे बताए गए सारे स्टेप को फॉलो करके आप jio सिम का Call Details आसानी से निकाल सकते है।
Jio वेबसाइट से Number ki Call Details निकालें
- इसके लिए आपको जिओ के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
- उसके बाद लॉगिन करने हेतु आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होंगे, जिसे की आपको दिए गए बॉक्स मे भरना होगा
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते है, आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
- जहां पर आपको Menu का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही आपके सामने Statement का विक्लप दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा
- उसके बाद आप 7-दिन, 15-दिन और 30-दिन के अलावा मनचाहा समय निर्धारित कर सकते है
- उसके बाद आपको E- Stetment, Dawnload Stetment और View Stetment मे से किसी भी विक्लप को चुनना होगा
- फिर आपके मोबाइल मे सारा डाटा डाउनलोड हो जाएगा, जिसमे की आप सारी जानकारी को देख सकते है
Customer Care से Jio Number ki Call डिटेल्स निकालें
- इसके लिए आपको 199 पर कॉल करना होगा
- फिर आपको कास्टमर्स केयर को जियो कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए बोलना होगा
- फिर कास्टमर्स केयर द्वारा मांगे गए सारी जानकारी को आपको देना बताना होगा
- उसके पश्चात कॉल डेटेल्स आपको प्राप्त हो जाएंगे
1 साल पुरानी कॉल डिटेल कैसे निकाले
किसी भी नंबर का 1 साल पुरानी कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको टेलिकॉम ऑपरेटर से बात करना होगा, जिसमे की आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने होगा, उसके पश्चात आप कॉल डेटेल्स को निकाल पाएंगे
निष्कर्ष
हमने इस लेख मे Call details of any number in hindi से जुड़ी सभी जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया जिसमे की आपको एयरटेल, जिओ और अन्य सिम के नंबर का कॉल डेटेल्स निकालने के बारे मे बताया गया है, जो की अगर आप बताए गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करते है तो आप निश्चित ही Call details of any number in hindi का समाधान कर पाएंगे ।