Call Details Yojana Help: क्या आप जानते है, की आज के डिजिटल युग मे सबकुछ संभव हो चुका है, सारा काम आप अपने मोबाइल यंत्र से ही कर सकते है, अगर आप भी किसी भी सिम का कॉल डीटैलस निकालना चाहते है तो बिल्कुल सही जगह पर आए है, क्योंकि इस पोस्ट मे हम किसी भी नंबर का Call Details कैसे निकले इसके बारे मे चर्चा करने वाले है ।
चाहे आप एयरटेल, जिओ, वोडाफ़ोन या किसी भी अन्य कंपनी का सिम का इस्तेमाल करते हो, सभी सिम की कॉल डीटैलस निकालना बहुत ही आसान है, बस आप कुछ सामान्य सी प्रक्रिया करके 2-मिनट मे कॉल डीटैलस निकाल सकते है, आप Call Details Yojana Help के जरिए किसी भी किसी भी नंबर का Call Details कैसे निकले के बारे मे जान सकते है, तो चलिए अब सारी जानकारी पर विस्तार से चर्चा करते है ।
मैं आपको इस पोस्ट मे सभी सिम के कॉल डीटैलस निकालने के विभिन्न तरीके बताऊँगा, आप उन्मे से किसी भी तरीके को फॉलो करके पल भर मे किसी भी नंबर का Call Details निकाल सकते है ।
Call Details Yojana Help
Call Details Kaise Nikale इसके लिए कई तरीके है जैसे की आप Message भेजकर, Sim के अधिकारी वेबसाईट पर जाकर, आधिकारिक ऐप्स के मदद से, कॉल डिटेल्स निकाल सकते है, या फिर एक दूसरा ऐप्स “E2PDF” के सहायता से भी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है, आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके को अपना कर कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है ।
किसी भी सिम के कॉल डीटैलस निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करना होगा,
सबसे पहले तो आपको E2PDF ऐप्स को ऊपर दिए गए लिंक या फिर प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा
- उसके बाद उस ऐप्स को ओपन करना होगा, फिर आपको सारे परमिशन को Allow करना होगा
- Allow करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा, जहां पर “PDF BACKUP” को विकल्प मिलेगा, उसके नीचे “Click to Continue” पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आप “General Call Log” पर क्लिक करना होगा
- फिर आप जितना भी समय का कॉल डिटेल्स चाहते है, उसे सेलेक्ट करना होगा
- उसके बाद “Export PDF” पर क्लिक करना होगा
- फिर कुछ परमिसन को Allow करते ही पूरी कॉल डीटैलस निकल जाता है
Airtel Sim Ka Call Details Kaise Nikale
Airtel Sim Ka Call Details Kaise Nikale: अगर आप भी मेरे तरह Airtel का सिम इस्तेमाल करते है तो इसमे कॉल डिटेल्स निकालना और भी ज्यादा आसान है, तो चलिए इसके सारे स्टेप्स को बारीकी से करते है और किसी भी किसी भी नंबर का Call Details Kaise Nikale जानते है ।
- तो सबसे पहले आपको अपना Message बाक्स ओपन करना होगा
- उसके बात 121 नंबर को दर्ज करना होगा
- फिर write बॉक्स मे “EPREBILL <SPACE> MONTH <SPACE> EMIL (in Capital )” टाइप करे
- इसमे आपको महीने और Email भरना होगा, इसी email पर कॉल डिटेल्स भेजा जाता है
- और जब आप ईमेल मे कॉल हिस्ट्री चेक करेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा
- ये पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है, आप पासवर्ड डालकर कॉल डीटैलस देख सकते है
JIO Number Ki Call History Kaise Nikale
JIO Number Ki Call History Kaise Nikale: jio सिम मे कॉल डीटैलस निकालना और भी ज्यादा आसान है, सिर्फ आपको बताए गए स्टेप्स को अछे से फॉलो करना होगा
- तो सबसे पहले आपको My Jio ऐप्स को डाउनलोड करना होगा
- उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा
- फिर “Menu” पर क्लिक करने के बाद, आपको Stetement के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- और आपको जीतने समय का कॉल हिस्ट्री निकालना है, उस तिथि का चुनाव करे
- फिर आपको डाउनलोड पर क्लिक करके सारा कॉल डीटैलस देख सकते है ।
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट मे आपको जिओ, एयरटेल और दूसरे सिम की कॉल डीटैलस निकालने के लिए सारे आसान तरीकों को बताया है, अगर आप बताए गए तरीके को प्रोपर से इस्तेमाल करेंगे तो आप आसानी से अपनी सिम की सारी हिस्ट्री निकल सकते है, मई उम्मीद करता हु की आपको Call Details Yojana Help के जरिए किसी भी नंबर का Call Details Kaise Nikale जान गए होंगे, अगर अभी भी कुछ त्रुटि रह गई है तो हमे कॉमेंट के माध्यम से बता सकते है, हमारे द्वारा सारी परेशानियाँ को दूर करने के कोशिश किया जाएगा।