E shram Card 2024 Apply Online @eshram.gov.in: वर्तमान समय मे राज्य एर केंन्द्र सरकार द्वारा लोगों के हित के लिए विभिन्न प्रकार के योजना चलाई जा रही है उन्ही मे से एक का नाम ई श्रम कार्ड (Eshram Card) योजना है जो की खास तौर से मजदूरों के लिए चलाया जा रहा है इस योजना के तहत देश के सभी मजदूरों को असंगठित रूप से एकत्र करके उन्हे लाभ दिया जाता है, ताकि देश का मजदूर का भी विकास हो सके, आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के माध्यम से करोड़ों मजदूरों को जोड़ा गया है
और प्रतिमाह आर्थिक मदद हेतु पैसे दिए जाते है जिनसे उनका जीवन यापन सरल हो सके और उनके हित का भी विकास हो सकें । इस योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया किया जाता है उसके बाद सरकार इसकी लिस्ट निकलती है फिर उस लिस्ट मे आए हुए नाम के व्यक्ति को ई श्रम कार्ड (Eshram Card) बनाया जाता है जो की एक आम मजदूर के लिए वरदान के रूप मे साबित होता है ये श्रम कार्ड मजदूरों के लिए श्रम की पहचान के रूप मे कार्य करता है जिसके जरिए उन्हे सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना मे लाभ दिया जाता है ।
Contents
- 1 E shram Card 2024 Apply Online @eshram.gov.in
- 2 ई श्रमिक कार्ड के फायदे | (E shram Card Benefits)
- 3 ई श्रमिक कार्ड के लिए आवशयक दस्तावेज
- 4 E shram Card Online Registration | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- 5 E shram Card 2024 Apply Online | श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं
- 6 ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- 7 ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करे
- 8 श्रमिक कार्ड से डिलीवरी में कितने पैसे मिलते हैं
- 9 निष्कर्ष
E shram Card 2024 Apply Online @eshram.gov.in
E shram Card 2024 Apply Online @eshram.gov.in: अगर आप भी इस योजना क तहत मिलने वाला लाभ को लेना चाहते है तो उसके लिए आपको आवेदन करना होगा तभी आप इसका लाभार्थी बन सकते है, इस लेख मे हमने आपके लिए E shram Card 2024 Apply Online से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की इसकी लाभ, पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया और श्रम कार्ड (Eshram Card) को डाउनलोड करने के बारे मे भी विस्तार से बताया है। जिसे आप पढ़कर निश्चित ही इस योजना का पात्र बन सकते है ।
ई श्रमिक कार्ड के फायदे | (E shram Card Benefits)
ई श्रमिक कार्ड के फायदे तो कई सारे है जिनमे से प्रमुख फायदा ये है की इस कार्ड के जरिए संगठित क्षेत्र के सारे मजदूरों का व्यक्तिगत जानकारी सरकार के पास जाता है जिसे की सरकार को उनके हित मे काम करने मे आसानी होती है और फिर सरकार योजना का गठन करके उन्हे लाभ पहुँचने की कोशिश करता है इसके अलावा और भी कई ई श्रमिक कार्ड के फायदे है जो की इस प्रकार है :-
- ई श्रम कार्ड (Eshram Card) के माध्यम से मजदूरों को प्रतिमाह भरण पोषण करने के लिए सहायता राशि प्रदान करती है
- इसके तहत सभी श्रमिक को 1000 रुपये उनके बैंक खाते मे दिए जाते है
- ई श्रम कार्ड (Eshram Card) के मदद से आप सरकार द्वरा दिए जाने वाले पैसे को अनलाइन के माध्यम से जांच कर सकते है
- इस कार्ड से देश के करोड़ों मजदूरों को आने वाले समय मे उनके बच्चों को छात्रवृत्ति दे सकती है
- आने वाले समय मे सरकार चाहे तो इस कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को बिना ब्याज के लोन दे सकती है।
ई श्रमिक कार्ड के लिए आवशयक दस्तावेज
इसमे लगने वाला प्रमुख दस्तावेज कुछ इस प्रकार है :-
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन पत्रिका
- आधार कार्ड
- आईएफएससी कोड के साथ बचत बैंक खाता संख्या
- ईमेल आइडी
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
E shram Card Online Registration | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है तभी आपका ई श्रम कार्ड (Eshram Card) बन सकता है, जिसके सहायता से आप इसका लाभ उठा सकते है, ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सारे स्टेप नीचे बताए गए है जिसे पालन करके आप सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे
- तो सबसे पहले आपको E shram Card Online Registration करने हेतु https://eshram.gov.in पर जाना होगा
- उसके बाद आपको होम पेज पर ही रजिस्टर करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा
- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर तथा कैपचा कोड भरकर send OTP पर क्लिक करना होगा
- दर्ज मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को दिए गए बॉक्स मे भरना होगा फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
- और कुछ इस तरह से आपका E shram Card Online Registration की प्रक्रिया पूर्ण होती है
E shram Card 2024 Apply Online | श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं
अगर आप E shram Card 2024 Apply Online करने के लिए इच्छुक है तो बताए गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो कीजिए तभी आप श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ।
- इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
- जाने के बाद होम पेज पर आपको Register on E Sharam का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना होगा
- फिर एक नया पेज Self Registration Page खुलकर आएगा
- अब यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर तथा कैपचा कोड भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा
- जिसके बाद आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिलेगा
- दिए गए लॉगिन आई.डी व पासवर्ड की मदद से आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा
- इस फार्म को ध्यान से भरने के बाद आपको मांगे गए सारे दस्तावेज को स्कैन करना या फिर उपलोड करना होगा
- और सबसे अंत मे सबमिट बटन पर क्लिक करके आप अपना रसीद निकाल सकते है क्योंकि अब आपका E shram Card 2024 Apply Online की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है
ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें
अगर आप ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें के बारे मे जानना चाहते है और घर पर ही अपने मोबाइल से बस कुछ समय मे ई श्रम कार्ड (Eshram Card) को डाउनलोड करना चाहते है तो बताए गए सारे स्टेप को ध्यानपूर्वक अनुसरण कीजिए तभी आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे
- e shram card download करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने ऊपर ही उपलब्ध करवाया है जिसपर क्लिक करके इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाया जा सकता है
- उसके बाद होम पेज पर Already Registered के सेक्सन मे जाना होगा जहां पर आपको Download UAN card का विकल्प मिलेगा
- उस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको आधारकार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा, उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे दर्ज कर सबमिट करना होगा
- उसके बाद आपको आधार नंबर को डालकर फिर से OTP को वेरफाइ करना होगा
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Update E KYC information का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करना होगा
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे दो विकल्प Update Profile और Download UAN Card दिखाई देगा
- अब आपको Download UAN Card पर क्लिक करना होगा फिर आप आसानी से e shram card download कर पाएंगे
और कूछ इस तरह से आपने E shram Card 2024 Apply Online (श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं) के बारे मे जाना जो की एक बिल्कुल ही साधारण प्रक्रिया है जिसे आप आसानी से कर पाएंगे
ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करे
- ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के लिए E Shram की Official वेबसाइट पर जाना होगा
- फिर होम पेज पर दिए गए विकल्प Already Registered पर क्लिक करना होगा
- अब यहाँ पर आपको Username और एक Password डालकर लॉगिन करना होगा
- फिर भुगतान स्थिति जांचें या अपना भुगतान विकल्प पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपको E Shram Card Balance Payment Status 2024 Online के पेज पर भेजा जाएगा
- जहां पर आप आधार कार्ड नंबर या फिर UAN नंबर दर्ज करना होगा
- उसके बाद आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा, फिर आपके सामने श्रम कार्ड (E shram Card) पर कितना पैसा बचा इसकी जानकारी आ जाएगी
- और कुछ इस तरह से आप घर पर बैठे ही अपने मोबाइल से ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक कर सकते है
श्रमिक कार्ड से डिलीवरी में कितने पैसे मिलते हैं
श्रमविभाग की प्रसूति सहायता योजनांतर्गत प्रोत्साहन राशि के लिए प्रसूता की उम्र 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही प्रसव भी संस्थागत होना जरूरी है। अधिकतम दो प्रसव पर यह राशि देय है। पुत्र जन्म पर 20 और पुत्री जन्म पर 21 हजार रुपए मिलेंगे।
निष्कर्ष
ये लेख उन लोगों के लिए है जो E shram Card 2024 Apply Online से जुड़ी जानकारी को विस्तार से जानना चाहते है क्योंकि हमने इस लेख मे e shram card download से लेकर ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें तक की पूरी जानकारी समावेशित किया है, जिसे आप पढ़कर समझ सकते और ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के भी तरीके जान सकते है । धन्यवाद